गर्लफ्रेंड को एक राज्य में मारी गोली दूसरे स्टेट में फेंकी लाश, फिर एक को और उतारा मौत के घाट

हनुमानगढ़ (राजस्थान). अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद एक कैब ड्राइवर की हत्या करने वाले हेमंत लांबा को पुलिस ने सोमवार के दिन गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डबल मर्डर के बाद राजस्थान से चुराई एक कार को सूरत बेचने गया था। उसी दौरान पुलिस ने उसको धर दबोचा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2019 8:04 AM IST / Updated: Dec 11 2019, 02:01 PM IST
16
गर्लफ्रेंड को एक राज्य में मारी गोली दूसरे स्टेट में फेंकी लाश, फिर एक को और उतारा मौत के घाट
दरअसल, आरोपी ने शनिवार के दिन अपनी गर्लफ्रेंड दीप्ति गोयल को चार गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था। इसके बाद उसने युवती के शव को हरियाणा के रिवाड़ी में फेंक दिया। फिर इसी दिन अजमेर बायपास एक्सप्रेस हाईवे पर एक कैब चालक की भी हत्या कर दी।
26
मृतक युवती दीप्ति गोयल मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ की रहने वाली थी। मृतका के पिता ने बताया मेरी बेटी काफी दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में थी। जिसकी वजह से वह दिल्ली में अपना इलाज करा रही थी। वह शनिवार के दिन एक घंटे का बोलकर घर से निकली थी। लेकिन क्या पता था वह अब नहीं लौटेगी।
36
दोनों हत्याएं एक ही तरीके से की गई थीं। इसलिए पुलिस इसमें किसी गिरोह की शामिल होने की आशंका थी। इसके बाद आरोपी ने राजस्थान से एक कार चुराई और पैसे की ना होने की वजह से उसको बेचने के लिए सूरत जा पहुंचा। जहां वह गाड़ी को औने-पौने दाम में देने के लिए तैयार हो गया। लेकिन खरीदने वाले को उस पर शक हुआ तो उसने चुपके से पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया। जिसके चलते वह पकड़ा गया।
46
सूरत पुलिस ने आरोपी हेमंत लांबा को गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है। क्योंकि इससे पहले आरोपी को तलाश करते हुए हरियाणा और राजस्थान पुलिस की सूरत पहुंची थी।
56
जानकारी के मुताबिक आरोपी हेमंत प्रवीण लांबा दिल्ली में एक जिम मालिक है।
66
पुलिस इंस्पेक्टर चौधरी ने बताया कि जब गाड़ी की तालाशी की गई तो कार के अंदर से एक देशी कट्‌टा और चार कारतूस मिले।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos