यह दोनों दिव्यांग राजस्थान के हाडोती इलाके के अशरफ और शंकरलाल है। दोनों के पैर बचपन से पोलियो की वजह से खराब है लेकिन इसके बाद भी इन दोनों ने हार नहीं मानी और बॉडीबिल्डिंग करना चुना। अब तक दोनों बॉडी बिल्डिंग में कई चैंपियनशिप जीत चुके हैं। हालांकि दोनों डिसएबल कैटेगरी चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं। ऐसा नहीं कि यह दोनों केवल बॉडीबिल्डिंग ही करते हो। दोनों अपना घर चलाने के लिए नौकरी भी कर रहे हैं। इनमें कूरियर बॉय है तो दूसरा सरकार का संविदा कर्मी।