हाड़ोती. राजस्थान में आमतौर पर दिव्यांगों को हमने बैसाखी के सहारे या फिर व्हीलचेयर पर चलते हुए ही देखा होगा। लेकिन राजस्थान के दो दिव्यांग ऐसे भी है जो बचपन से पोलियोग्रस्त है। लेकिन इन दोनों दिव्यांगों कि अब हर तरफ चर्चा है। दोनों ही बॉडीबिल्डर है। ये दिखने में भले ही कमजोर हो लेकिन इनका सीना और मसल्स इतने ताकतवर है कि हर कोई उन्हें देखते ही प्रभावित हो जाता है। उनकी इस मेहनत को देखकर लगता है कि जज्बा हो तो दुनिया जीती जा सकती है।