जयपुर में हैलोवीन पार्टी: डरावनी ड्रेस पहनकर पहुंची लड़कियां, खून से सने हाथ-चेहरे पर था कंकाल

Published : Oct 31, 2022, 07:12 PM ISTUpdated : Oct 31, 2022, 07:44 PM IST

जयपुर. हेलोवीन का बुखार विदेश ही नहीं देश में भी सिर चढ़कर बोल रहा है।  मुंबई में हेलोवीन पार्टी आयोजित होती रही है।  इसी तर्ज पर अब जयपुर में भी हेलोवीन पार्टियां आयोजित होना शुरू हो गया है । जयपुर के आदर्श नगर स्थित एक क्लब में हेलोवीन पार्टी की थीम पर जब पार्टी का आयोजन हुआ तो वहां इतने लोग पहुंचे कि पैर रखने की जगह नहीं थी। देखिए तस्वीरें-चेहरे पर मकड़ी का जाला और बिल्ली बनाकर पहुंची लड़किया...

PREV
15
 जयपुर में हैलोवीन पार्टी: डरावनी ड्रेस पहनकर पहुंची लड़कियां, खून से सने हाथ-चेहरे पर था कंकाल

सबसे बड़ी बात यह कि सभी लोग पार्टी की थीम पर ही ड्रेस अप होकर आए थे।  विदेशी डीजे ने यहां डीजे बजाया और कई विदेशी लड़कियों ने करतब दिखाए, डांस किया।  इस पार्टी में आईपीएस अफसर चीफ गेस्ट रहे।

25

जयपुर शहर में करीब 12 जगहों पर हेलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया था। लेकिन आदर्श नगर के पॉइजन क्लब में रखी गई पार्टी की थीम सबसे अलग थी।  शॉर्ट ड्रेस में लड़कियां चेहरे पर मकड़ी का जाल, बिल्ली और स्केलेटन बनाकर पहुंची थी ।

35

क्लब में जगह-जगह खून टपकाते स्केलेटन ,भूत ,आत्माएं पुतले के रूप में लगाए गए थे । डीजे डिओना ने जब डीजे पर अपनी उंगलियां घुमाई तो खुद को थिरकने से कोई भी नहीं रोक सका।

45

 पार्टी में फायर आइटम, बेले डांस ,स्टेप डांस समेत कई स्टेप रखे गए थे । ब्यूरोक्रेट्स ,बैंक ऑफिसर, फैशन डिजाइनर आदि लोगों ने इस पार्टी की शोभा बढ़ाई ।

55

में डिनर भी हेलोवीन की तर्ज पर ही रखा गया था, फिर चाहे वह डेजर्ट हो या अन्य कोई डिश। कहीं भूत की शक्ल लिए आइसक्रीम रखी हुई थी तो कहीं खून टपकाता हुआ केक काटा जा रहा था । करीब 3 घंटे चली इस पार्टी में लगातार म्यूजिक बजता रहा।

Recommended Stories