7 तस्वीरों में देखिए राजस्थान की खूबसूरती, न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंच रहे विदेशी से लेकर बॉलीवुड स्टार तक

Published : Dec 29, 2022, 01:28 PM ISTUpdated : Dec 29, 2022, 01:29 PM IST

जयपुर (राजस्थान). जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अब जैसलमेर....। वैसे तो राजस्थान में तीस से भी ज्यादा जिले हैं लेकिन जितना टूरिस्ट इन चार जिलों में आता है उतना किसी अन्य जगह पर नहीं आता। इन चार जिलों की इन दस जगहों को आप इस साल नए साल की छुट्टियों में एक्सप्लोर कर सकते हैं और वह भी बेहद ही कम खर्च पर.....। चलिए तो घुमा ही देते हैं आपको राजस्थान......। शुरुआत राजधानी जयपुर से....। 

PREV
17
7 तस्वीरों में देखिए राजस्थान की खूबसूरती, न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंच रहे विदेशी से लेकर बॉलीवुड स्टार तक

जयपुर... यानि राजाओं का शहर। यहां के पूर्व राजपरिवार की बेटी दीया कुमारी अभी सांसद हैं भाजपा से। एयरपोर्ट या  रेलवे स्टेशन पर देश दुनिया के किसी भी कोने से आ सकते हैं। यहां जयगढ़, नाहरगढ़, आमेर के किले आपको मोह लेंगे। जंतर मंदिर और विश्व विरासत हवामहल शान है जयपुर शहर की।

27

 इस महीने 21 तारीख से अब तक करीब दो लााख पर्यटक जयपुर आ चुके हैं और यह दो जनवरी तक तीन लाख तक पहुंचने वाले हैं। किलों को देखने का रेंट पांच सौ रुपए से भी कम है। होटल पंद्रह सौ रुपए से लेकर एक लाख  पचास हजार रुपए तक में उपलब्ध हैं। 

37

झीलों की नगर उदयपुर चलें अब......। यहां फतेहसागर झील और पिछोल झील देखने के बाद आपको विंटेज कारों के कलेक्शन का म्यूजियम जरुर देखना चाहिए। कारें ऐसी ऐसी हैं कि आपको फक्र होगा पुरानी इंजीनियरंग पर।  

47

उदयपुर में जगदीश मंदिर, सज्जनगढ़ दुर्ग, लेक महल पैलेस, बड़ा महल, महाराण प्रताप स्मारक और भी बहुत कुछ हैं यहां पर। किराया करीब एक हजार रुपए तक देसी पर्यटकों का। 

57

अब आईए जैसलमेर.....। धोरों की धरती पर दो दिन पहले ही नया प्रयोग किया है राजस्थान सरकार ने वह भी सिर्फ पांच से सात हजार रुपए में । यहां पर सरकारी हैलीकॉप्टर से जैसलमेर घुमाने का काम शुरु किया गया है। बुकिंग और अन्य प्रक्रिया पूरी कर इसे पांच से सात हजार रुपए में यूज किया जा सकता है।

67

सैंड कैमल रेस और मिट्टी के टीलों पर बैठकर उगते और डूबते सूरज को देखने यहां पर दुनिया आती है। मिट्टी में टैंट बनाकर रहने का अनुभव हर किसी के बस की बात नहीं है।

77


जोधपुर चलिए अब....। जोधपुर का पुराना शहर यानि ब्लू सिटी। हर दूसरा घर नीचे रंग में रंगा हुआ है यहां पर....। जोधपुर भी किलों से भरा हुआ है। मेहरानगढ़ फोर्ट, उम्मेद भवन पैलेस, शीश महल, खेजडला किला, घंटाघर.... सब यहीं है। वह भी बेहद ही खूबसूरत। सीएम गहलोत भी यहीं से आते हैं। हर जगह का रेंट पांच सौ रुपए से भी कम है। विदेशी पर्यटकों के लिए जरुर कुछ ज्यादा रखा गया है। होटल एक हजार रुपए में भी उपलब्ध हैं और स्ट्रीट फूड यानि फ्रेंश फूड.... खासतौर पर जोधपुर के मिर्च बड़े नहीं खाए तो यहां घुमना अधूरा है।

Recommended Stories