गौरवी के बड़े भाई पद्मनाभ और उनसे छोटे भाई और हैं। दोनों के लिए यह रक्षाबंधन विशेष है क्योंकि इस बार गौरवी भी उनके साथ है। गौरवी की पर्सनल लाइफ के बारे में अगर बात करें तो उन्हें पोलो खेलना पसंद है। साथ ही वह घुड़सवारी का शौक भी रखती हैं। राजकुमारी होने के बावजूद वे बेहद पर्सनल लाइफ जीना पसंद करती हैं।