हाथरस डीएम कुछ दिन पहले पीड़िता के घर गए थे उस दौरान से वह बच्ची के परिवार को धमकाते नजर आए थे। जहां उन्होंने पीड़िता के घरवालों से कहा था कि अपने बयान बदल लीजिए और हमारी बात मान लीजिए। क्योंकि मीडिया वाले तो कुछ दिनों चले जाएंगे, हम ही आप के साथ खड़े रहेंगे। अगर हम बदल गए तो मुश्किल हो जाएगी। 25 लाख मिल गया है अब अपना मुंह बंद रखो।