सीकर (राजस्थान). दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत के दो दिन बाद बुधवार को पार्थिव शरीर सीकर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव तिहावली पहुंचा। जवान की पत्नी पूनम ने दो दिन से खाना नहीं खाया है। वह पति की फोटो देखकर रो रही है। आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वह बार-बार बेहोश हो जाती है। जब कोई उसको कुछ खाने को कहता तो उसका जवाब आता है - वो (रतन लाल) जब आएंगे तब उनके साथ खाना खाऊंगी। कांस्टेबल की 70 साल की बूढ़ी मां अभी बेटे की मौत से अनजान है। उसको यह नहीं पता कि उसका लाल अब इस दुनिया में नहीं रहा। बता दें, सीएए को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच सोमवार को रतन लाल की मौत हो गई थी।