शाही अंदाज में हुई BJP अध्यक्ष नड्डा के बेटे की शादी, लेकिन नहीं पहंचे PM मोदी और शाह..यह थी वजह

Published : Feb 26, 2020, 10:51 AM ISTUpdated : Feb 26, 2020, 04:14 PM IST

पुष्कर (राजस्थान). तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्‌डा के बेटे गिरीश की शादी हुई। जहां गिरीश ने हनुमानगढ़ की प्राची ज्याणी के साथ एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के सात फेरे लिए। इस समारोह में दोनों परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई वीवीआईपी गेस्ट शामिल हुए। गुलाब बाग पैलेस में शादी हुई। हाई प्रोफाइल शादी में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहंचे। इसके पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दौरा बताया जा रहा है। क्योंकि जिस वक्त यह समारोह चल रहा था। ठीक उसी समय राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रात्रि भोज दिया जा रहा था। जिसमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सहित देशभर की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। चर्चा यह है कि दिल्ली में होने वाले रिशेप्सन में वह शिरकत करेंगे।

PREV
113
शाही अंदाज में हुई BJP अध्यक्ष नड्डा के बेटे की शादी, लेकिन नहीं पहंचे PM मोदी और  शाह..यह थी वजह
बता दें, शाही शादी को लेकर मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला एक दिन पहले से शुरू हो गया था। जेपी नड्डा अपने पूरे परिवार के साथ रविवार शाम चार्टर प्लेन से किशनगढ एयरपोर्ट पहुंचे थे।
213
पुष्कर में दो दिन तक हल्दी समेत शादी की रस्में और परंपराएं निभाई गई। जेपी नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा के अलावा देशभर से आए परिवारिक मित्रों ने हिमाचली रीति-रिवाज के तहत गिरीश की सेहराबंदी की। ननिहाल वालों ने पूरी रस्में निभाईं।
313
प्राची ज्याणी राजस्थान के कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी हैं।
413
शादी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्य सभा सदस्य भूपेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर सहित अनेक राजनीतिक हस्तियां शरीक हुईं।
513
इस शादी समारोह में पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का अभिनंदन करते हुई जेपी नड्‌डा।
613
पुष्कर में अपने बेटे की शादी के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और उनकी पत्नी।
713
शादी की एक रस्म के दौरान अपनी मां डॉ. मल्लिका नड्डा और बुआ गंगा के साथ गिरीश।
813
पुष्कर: शादी में हल्दी की रस्म के दौरान जे.पी. नड्‌डा व उनके दोस्त राधेश्याम रंगा।
913
शादी में दो दिन पहुंचे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर नड्‌डा के पिता डॉ. एनएल नड्‌डा और बुआ गंगा व गोमती, साथ में उनके दोनों बेटे गिरीश और हरीश।
1013
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर जेपी नड्‌डा की सास जयश्री बनर्जी जबलपुर (एमपी) से भाजपा की सांसद रह चुकी हैं।
1113
जेपी नड्डा की पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा अपने दोनों बेटे गिरीश और हरीश के साथ।
1213
शादी में शिरकत करने बड़ी संख्या में कई राजनीतिक हस्तियां व वीवीआईपी पुष्कर पहुंचे थे।
1313
एक समारोह के दौरान जेपी नड्डा पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा और दोनों बेटे गिरीश और हरीश के साथ।

Recommended Stories