कांस्टेबल रतन लाल की शहादत को सलाम करने उमड़ा पूरा गांव, 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

Published : Feb 26, 2020, 05:26 PM ISTUpdated : Feb 26, 2020, 05:42 PM IST

सीकर (राजस्थान). शहीद के दर्जे की घोषणा के बाद राजस्थान के सपूत हेड कांस्टेबल रतन लाल का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव तहावली में किया गया। उनके सात साल के बेटे राम ने उनको मुखाग्नि दी। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए दूर-दूर से लोग आए हुआ थे। हर तरफ 'शहीद रतन लाल अमर रहे' के जयकारों की गूंज सुनाई दे रहे थे। बता दें कि सीएए को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच सोमवार को रतन लाल की मौत हो गई थी।

PREV
110
कांस्टेबल रतन लाल की शहादत को सलाम करने उमड़ा पूरा गांव, 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
शहीद की शवयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे। हर तरफ जन सैलाब ही दिखाई दे रहा था। इस दौरान भारत माता के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। अंतिम संस्कार में पहंचे सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा-सरकार ने उनकी मांग मान ली हैं। रतन लाल को शहीद का दर्जा दिया जाएगा।
210
अंतिम संस्कार से पहले रतनलाल को शहीद का दर्जा देने जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उनकी पार्थिव देह रोककर प्रदर्शन किया था।
310
शहीद रतन लाल की शवयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे। उनकी अंतिम यात्रा में हर आंख दिखी नम थी। हर कोई अपने इस वीर सपूत को नमन कर रहा था। कोई उनके आखिरी दर्शन पास से कर रहा था तो कई लोग दूर टीले पर बैठकर उनको देख रहे थे।
410
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा-सरकार रतन लाला की पत्नी पूनम को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ उनके तीनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी दिया जाएगा। इसके साथ ही मंगलवार को हैड कांस्टेबल को दिल्ली पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी थी। गृह मंत्री अमित शाह ने रतन लाल की पत्नी पूनम को पत्र लिखकर कहा- आपके पति बहुत बहादुर थे।
510
कांस्टेबल के भाई दिनेश ने बताया कि भैया रतन लाल जिस दिन शहीद हुई उस दिन उनका सोमवार का व्रत था। इसलिए वे 11 बजे घर से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। हालांकि उस दिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इसके बावजूद भी वह ड्यूटी पर गए थे।
610
बता दें कि जवान की पत्नी पूनम ने दो दिन से खाना नहीं खाया है। वह पति की फोटो देखकर रो रही है। आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वह बार-बार बेहोश हो जाती है। जब कोई उसको कुछ खाने को कहता तो उसका जवाब आता है - वो (रतन लाल) जब आएंगे तब उनके साथ खाना खाऊंगी।
710
कांस्टेबल रतन लाल ने 22 फरवरी को पत्नी और तीन बच्चों के साथ शादी की सालगिरह मनाई थी। लेकि दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। जवान की पत्नी पूनम बार-बार शादी की सालगिरह वाली बात को याद करके रो रही है।
810
रतन लाल मूलरूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे। वह वर्ष 1998 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। फिलहाल वो दिल्ली के गोकुलपुरी सब डिवीजन के एसीपी अनुज के ऑफिस में तैनात थे।
910
रतन लाल की दो बेटियां सिद्धि (13), कनक(10) और बेटा राम (5) पीछे छोड़ गए हैं। तीनों बच्चे एनपीएल स्थित दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते हैं।
1010
साल 2004 में जयपुर की रहने वाली पूनम से उनका विवाह हुआ था।

Recommended Stories