हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन और जेसीबी मंगवाकर घायलों को बाहर निकाला गया। कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कुछ की सांसे चल रहीं थीं, जख्मी लोगों की अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन पहुंचने के बाद उनकी भी मौत हो गई। घटना स्थल पर टोंक जिले के एसपी ओमप्रकाश, एडीएम सुखराम खोखर, डीएसपी चन्द्रसिंह रावत सहित टोंक सर्किल के सभी थानाधिकारी पहुंचे हुए थे।