गृह मंत्री अमित शाह के सामने बीएसएफ के जवानों ने जो करतब दिखाई उन्हें देख वह भी हैरान रह गए। जिसमें कोई जवान आग की तेज लपटों के बीच से बुलेट दौड़ाते दिखा तो कोई जवान ऊंट पर गन ताने दुश्मनों को चेतावनी देता हुआ दिखा। किसी ने पानी में कमाल किया तो किसी ने रेत पर अपना साहस और शोर्य दिखाया।