गजब की किस्मत: पति-पत्नी एक साथ बने अफसर, हटकर है इनके प्यार और कामयाबी की कहानी

बाड़मेर (राजस्थान). अक्सर हम सुनते हैं कि सगाई से शादी होने के बीच पढ़ाई से ध्यान हट जाता है। लड़का-लड़की एक दूसरे से बातचीत करने में ही पूरा समय निकाल देते हैं। लेकिन इस धारणा को राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले एक खूबसूरत कपल ने गलत सबित कर कर दिखाया। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए दोनों के प्यार और कामयाबी की दिलचस्प कहानी...

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 16, 2023 5:42 AM IST / Updated: Jan 16 2023, 11:19 AM IST

15
गजब की किस्मत: पति-पत्नी एक साथ बने अफसर, हटकर है इनके प्यार और कामयाबी की कहानी

बता दें कि दोनों की सगाई 5 साल तक चली, लेकिन इन्होंने अपने लक्ष्यों को नहीं छोड़ा। पति-पत्नी इस समय असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी कर रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि दोनों परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, बावजूद इसके दोनों ने यह मुकाम हासिल कर लिया।

25

लड़की के पिता भानजी ने बताया कि वह रहने वाले तो बाड़मेर जिले के हैं। लेकिन दो दशक से गुजरात में ही काम के सिलसिले में रह रहे हैं। यही उनके दो बेटों और तीन बेटियों को खूब पढ़ाई भी करवाई। बड़ी बेटी रमीला की शादी गुजरात में जसवंत सिंह के साथ हुई। हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर दोनों का चयन हुआ है। 
 

35

भांजी ने बताया कि वह गुजरात में मजदूरी का काम करते थे। उन्होंने अपने बच्चों को लोन लेकर पढ़ाया। सबसे बड़ी बेटी की नौकरी लगने के बाद अब उनसे छोटे बच्चे भी मोटिवेट हो रहे हैं।

45

दरअसल, जसवंत और रमिला सगाई होने के बाद से ही इस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे थे। दोनों के परिवार की आर्थिक हालत सही नहीं है। इसके बावजूद भी दोनों ने तैयारी की और यह मुकाम हासिल किया है।

55

रमिला खुद बीकॉम के बाद पीएचडी की हुई है। वहीं जसवंत ने नीट क्लियर करने के बाद पहले एमफिल किया फिलहाल उनका पीएचइडी चल रहा है। दोनों पति-पत्नी को नौकरी भी मिल चुकी है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos