बांदीकुई के पास ढिगारिया भीम गांव में आज सुबह अवैध बजरी खनन का काम चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां बाबूलाल मीणा और हरकेश प्रजापत मौजूद था। हरकेश अपने खेत में खुदाई करने से मना कर रहा था, इसी बात को लेकर दोनों बातचीत हो रही थी कि अचानक बजरी ढह गई। जिससे दोनों की मौत हो गई।