जानकारी के मुताबिक, रवि पिछले तीन साल से रेणु के पिता के पास अलवर में गायन-वादन और तबला बजाना सीख रहा था। इसी दौरान उसकी और रेणु की दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। रेणु सिंगिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चली गई, लेकिन वह लॉकडाउन में वह अपने घर अलवर आ गई और वह रवि के साथ भाग गई।