कंगना ने अपने भाई की शादी के लिए उदयपुर के इस होटल को ही क्यों चुना, पता है आपको

Published : Nov 11, 2020, 10:49 AM ISTUpdated : Nov 11, 2020, 05:24 PM IST

उदयपुर, राजस्थान. कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी गुरुवार को उदयपुर के आलीशन होटल लीला पैलेस में होगी। सुबह करीब 9.15 बजे अक्षत और हरियाणा की रितु सांगवान शादी के बंधन में बंधेंगे। शाम को रिसेप्शन होगा। इस शादी में परिजनों के अलावा खास मेहमानों को बुलाया है। उदयपुर का लीला पैलेस होटल अपनी राजशाही आवभगत और शानदार लोकेशन के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है। आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध ट्रेवल मैग्जीन-‘ट्रेवल+लेजर’ने वर्ष 2019 में इस होटल को बेस्ट होटल्स एंड रिसोर्ट्स अवार्ड्स के लिए चुना था। मैग्जीन ने दुनियाभर के होटल का एक सर्वे किया था। इसमें उदयपुर के फाइव स्टार लग्जरी होटल एंड रिसोर्ट ‘द लीला पैलेस उदयपुर’ को 100 होटलों की सूची में पहला स्थान मिला था। यही नहीं, पिछले साल ही टॉप-10 होटल इन एशिया की सूची में इसे तीसरा स्थान मिला था। यह सर्वे होटल या रिसोर्ट की लोकेशन, सर्विस और भोजन यानी ओवरऑल वेल्यूज के आधार पर होता है। आगे देखिए इसी होटल की कुछ भव्य तस्वीरें...  

PREV
110
कंगना ने अपने भाई की शादी के लिए उदयपुर के इस होटल को ही क्यों चुना, पता है आपको

कंगना द लीला पैलेस उदयपुर की लोकेशन और खान-पान की मुरीद हैं। मंगलवार को जब वे उदयपुर पहुंचीं, तो दिनभर होटल में ही रहीं। डिनर के बाद उन्होंने मेवाड़ी खान-पान की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि होटल के चूरमा और दाल-बाटी का तो मजा आ गया।
 

210

कंगना ने होटल में अपने भाई-बहन के साथ सेल्फ ली। कंगना ने द लीला पैलेस उदयपुर में कुछ फोटोशूट भी कराए। इस मौके पर उनकी बहन ने एक वीडियो बनाकर शेयर किया। इसमें होटल का आलीशान कमरा और बालकनी से विहंगम दृश्य दिखाया।

310

बता दें कि इस होटल में कंगना के भाई की शादी की तैयारियों की छह महीने से चर्चा थी। कंगना ने एक्सेल ट्री इवेंट्स को वेडिंग का जिम्मा दिया है। कंपनी के बृजेश परवानी और चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि अक्षत और रितु की वेडिंग सेरेमनी के लिए होटल को खूबसूरत अंदाज में सजाया गया है।

410

कंगना को इस होटल का पूल बेहद पसंद आया। वे काफी देर तक उसमें पांव डाले बैठीं रहीं।

510

होटल लीला से दिखती खूबसूरत झील। होटल की लोकशन सबको पसंद आती है।
 

610

होटल के कमरे भव्य होने के साथ ही सुकून का एहसास दिलाते हैं।

710

होटल से खूबसूरत झील को निहारना थकान दूर कर देता है।

810

राजस्थान आने वाले दुनियाभर के पर्यटक लीला होटल को अहमियत देते हैं।

910

होटल का खूबसूरत बेडरूम। इसे बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है।

1010

होटल राजशाही लुक देता है। इसकी भव्यता के लोग दीवाने हैं।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories