8 साल की लड़की के विराट भी हैं प्रशंसक, ओलिंपिक 2024 में मेडल जीतने का रखती है ड्रीम

जयपुर, राजस्थान. राजस्थान की पूजा बिश्नोई लगातार सुर्खियों में हैं। 8 साल की यह रनर एशिया की सबसे कम उम्र की सिक्स पैक एब्स वाली लड़की के तौर पर जानी जाती है। पूजा 2024 में होने वाले ओलिंपिक में मेडल जीतने के लिए कड़ी प्रैक्टिस कर रही है। पूजा कहती हैं कि वे उसने बोल्ट की तरह 'लाइटनिंग बोल्ट' जैसी एथलीट बनना चाहती हैं। पूजा गुडा-बिश्नोई के गांव की रहने वाली हैं। पूजा को उसके मामा श्रवण ही ट्रेंड कर रहे हैं। इतनी कम उम्र में पूजा के अंदर एथलीट बनने और सिक्स पैक एब्स को लेकर यह जज्बा श्रवण की ही देन है। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने एक बार इंस्टाग्राम पर पूजा की प्रोफाइल देखी। वे इतने प्रभावित हुए कि 'विराट कोहली फाउंडेशन' अब पूजा की यात्रा, न्यूट्रिशन और ट्रेनिंग आदि का खर्चा उठा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2019 6:08 AM IST
14
8 साल की लड़की के विराट भी हैं प्रशंसक, ओलिंपिक 2024 में मेडल जीतने का रखती है ड्रीम
पूजा अपने हुनर को निखारने कड़ी मेहनत करती हैं। यही कारण है कि उन्होंने 3 किमी की दूरी 12.50 मिनट में पूरी कर ली थी। वहीं 10 किमी की मैराथन महज 48 मिनट में।
24
पूजा जब 4 साल थीं, तभ से प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। पूजा नियमित तड़के 3 बजे उठ जाती हैं। इसके बाद 3-4 घंटे प्रैक्टिस करती हैं। इसके बाद 7 बजे स्कूल जाती हैं। शाम को भी रनिंग करती हैं।
34
पूजा के मामा बताते हैं कि उनका छोटा भाई कुलदीप भी एक अच्छा रनर रहा है। उनकी मां उन्हें और कुलदीप दोनों को इंटरनेशनल एथलीट बनते देखना चाहती थीं। परिस्थितिवश ऐसा नहीं हो सका। इसलिए अब वे अपनी भांजी के जरिये अपना सपना पूरा करना चाहते हैं।
44
पूजा कहती हैं कि वे कड़ी मेहनत कर रही हैं, ताकि देश के लिए कुछ कर सकें।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos