टी शर्ट-पायजामा में निकले कलेक्टर
दरअसल, भीलवाड़ा जिले कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मंगलवार को लॉकडाउन का हाल जानने के लिए साइकिल पर शहर का दौरा करने के लिए निकले हुए थे। कोई उन्होंने पहचान नहीं सके इसके लिए उन्होंने एक आम आदमी की तरह टी शर्ट पहनकर घूम रहे थे। इसी दौरान गुलमंडी इलाके में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी निर्मला देवी ने उनको रोक लिया। लेडी सिपाही ने कहा-रुकिए कहां जा रहे हो, पता नहीं है क्या लॉकडाउन लगा हुआ है।