बता दें कि संगीता की शादी इसी माह अप्रैल में शादी होनी थी, लेकिन उसकी पढ़ाई और कोरोना की वजह से नंवबर के महीने में तय कर दी थी। परिवार के सभी लोग उसकी तैयारियों में जुटे हुए थे। कोटा में मैरिज हॉल, हलवाई और अन्य कई बुकिंग करवा दी थी। संगीता की मां अपनी बेटी की शादी को लेकर बहुत खुश थी। वह एक माह पहले अपने किसी रिश्तेदार के यहां बारां जिले में गई हुई थी। जब वो वहां से लौटी तो उसकी तबीयत खराब हो गई, जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बेटी संगीता अस्पताल में अपनी मां की देखरेख कर रही थी, इसी दौरान वह भी संक्रमित हो गई। कोटा के एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था। (मृतक बेटी संगीता, फाइन फोटो)