दरअसल, 30 अप्रैल को जालौर जिले के बैरठ गांव के रहने वाले शैतान सिंह शादी कृष्णा कंवर के साथ हुई थी। 1 मई को बारात विदा होने के बाद घर पहुंचते ही गृह प्रवेश की रस्म निभाई गईं। लेकिन शाम होते ही दू्ल्हे की तबीतयत बिगड़ने लगी। आलम यह हो गया कि आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा।