इन 4 आतंकी को कोर्ट ने सुनाई फांसी, आखिर कौन ये शैतान जो मौत की सजा से पहले मुस्कुराते रहे

Published : Dec 20, 2019, 05:30 PM IST

जयुपुर. (राजस्थान). जयपुर ब्लास्ट (2008) केस में चारों दोषियों को कोर्ट ने फांसी की सनाई। चारों आतंकी हंसते हुए अदलात में पेश हुए थे।बता दें कि जयपुर के परकोटे में 13 मई 2008 में एक ही दिन 8 धमाके हुए थे। इस हमले में 71 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 185 घायल हुए थे। इन चारों के नाम,सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी और मोहम्मद सलमान हैं। पीड़ित परिजन ने चारों दोषियों को आंखों के सामने फांसी पर लटकाने की गुहार लगाई है।

PREV
15
इन 4 आतंकी को कोर्ट ने सुनाई फांसी, आखिर कौन ये शैतान जो मौत की सजा से पहले मुस्कुराते रहे
इस आंतकी हमले को 13 आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। इनमें में से 4 गुनहगार मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफुर्रहमान एवं सलमान खान को आज दोषी माना है। जबकि 3 आरोपी हैदराबाद व दिल्ली की कोर्ट में बंद हैं। वहीं 3 फरार हैं और 2 बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। यह हमले राजस्थान की राजधानी जयपुर में शाम 7 बजे 15 मिनट के भीतर अलग-अलग इलाके में 8 बम धमाके हुए थे। इस हमले में कुल 13 आतंकवादी शामिल थे।
25
सैफुर उर्फ सैफुर्रहमान अंसारी: उम्र- 33, निवासी- आजमगढ़ अप्रेल 2009 में हुई गिरफ्तारी। यह छोटी चौपड़ पर फूलवालों के खंदे में बम प्लांट करने का आरोपी।
35
मोहम्मद सैफ उर्फ कैरीऑन उम्र- 33, निवासी- सरायमीर, आजमगढ़, दिसम्बर 2008 में हुई गिरफ्तारी, इसने जयपुर के माणक चौक में बम रखा था।
45
मोहम्मद सलमान: उम्र- 31, निवासी- निजामाबाद, सरायमीर, - दिसम्बर 2010 में हुआ गिरफ्तार। आरोपी, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के पास बम रखा।
55
मोहम्मद सरवर आज़मी: उम्र- 35, निवासी- चांद पट्टी, आज़मगढ़ जनवरी 2009 में किया था गिरफ्तार। इसने जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर के पास बम रखा था।

Recommended Stories