जयपुर. देश को लॉकडाउन लागू हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, अभी भी लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं। प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए राज्य सरकारें पूरी कोशिशें कर रही हैं। लेकिन इसके बाद भी हाजारों मजदूर पने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। कहीं किसी की चप्पलें घिस गईं तो किसी के पैरों में छाले पड़ गए, फिर भी तमाम कठिनाइयों को सहते हुए वह चलते ही जा रहे हैं। ऐसी एक दर्दभरी कहानी राजस्थान से सामने आई है, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि, एक खौफनाक सच्चाई है। जहां एक मजदूर ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों, पत्नी को लेकर 6 दिन तक खाली रहकर करीब 1100 किलोमीटर की दूरी पैदल ही माप दी।