पैरों में पड़ गए छाले, पानी-पीकर मिटाई भूख: इतनी तपती धूप होने के बावजूद भी महेश ने अपना हौंसला नहीं खोया। पति-पत्नी पानी पीकर भूख मिटाते रहे, पैदल चलते-चलते पत्नी और बच्चों के पैरे में छाले पड़ गए। वह दर्द से कराहते थे, लेकिन रुकने का नाम नहीं। उनके साथ मैं और भी कई लोग साथ थे, जो राजस्थान से बिहर जा रहे थे।