नफरत की आग में पिता बन बैठा 'जल्लाद', जिस बेटे के चूमता था गाल, अचानक उसी को दी दर्दनाक मौत

Published : Jan 11, 2020, 04:53 PM ISTUpdated : Jan 11, 2020, 05:59 PM IST

जयपुर (राजस्थान). जिस बेटे के जन्म होने पर पिता को इतनी खुशी होती है कि दुनिया की सारी खुशियां उसको छोटी लगने लगती हैं। लेकिन जयपुर में एक जालिम बाप ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया है। 21 महीने के बेटे श्रेयम को वो कभी प्यार करता था। ऑफिस से आकर उसके गाल चूमता था। लेकिन अचानक वह मासूम से नफरत करने लगा और उसकी मौत की सुपारी दे दी। आरोपी ने मंगलवार के दिन पत्नी श्रेता और बेटे श्रेयम की 20 हजार रुपए में सुपारी देकर हत्या करवा दी। 

PREV
15
नफरत की आग में पिता बन बैठा 'जल्लाद', जिस बेटे के चूमता था गाल, अचानक उसी को दी दर्दनाक मौत
बता दें कि मंगलवार को श्वेता की हत्या हुई थी। फिर 22 घंटे बाद उसके बेटे श्रीयम का शव जंगल में मिला था। आरोपी ने मासूम का पहले सिर फोड़ा था। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
25
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि, आरोपी का एक महिला से अफेयर था। वह उससे शादी करके अलग घर बसाना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी और बेटा उसकी जिंदगी में रोड़ा बन रहे थे। इसलिए उसने दोनों को मार डाला। पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह अपनी पुरानी जिंदगी की पूरी बैक हिस्ट्री को ही डिलीट करना चाहता था। वह नहीं चाहता कि उसकी आगे की लाइफ में कोई पुरानी यादें रहें।
35
आरोपी रोहित ने बताया कि शादी के बाद पहले दिन से ही श्रेता और मेरे बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगे थे। दोनों में मनमुटाव बहुत ही ज्यादा बढ़ चुके थे, हम आगे की जिंदगी साथ नहीं बिता सकते थे। इसलिए मैंने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। मैंने इसके लिए अपने भरतपुर के दोस्त सौरभ के साले हरि से दोनों की हत्या करवा दी।
45
मां-बेटे की हत्या से पूरा जयपुर शहर हैरान है। खासकर उस कॉलोनी के लोग जहां रहित का परिवार रहता था। मुहल्ले के लोग यही कर रहे हैं कि कैसा जानवर इंसान निकला ये। यह ना तो एक अच्छा पिता बन पाया और ना ही एक पति। उसने अपने ही हंसते-खेलते परिवार को दूसरे के लिए खत्म कर दिया।
55
आरोपी रोहित ने बताया कि शादी के बाद पहले दिन से ही श्रेता और मेरे बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगे थे। दोनों में मनमुटाव बहुत ही ज्यादा बढ़ चुके थे, हम आगे की जिंदगी साथ नहीं बिता सकते थे। इसलिए मैंने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। मैंने इसके लिए अपने भरतपुर के दोस्त सौरभ के साले हरि से दोनों की हत्या करवा दी।

Recommended Stories