पति ने अमेरिका गई गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी और बेटी की हत्या, शादी वाले दिन से ही करने लगा था बेवफाई

Published : Jan 12, 2020, 11:55 AM ISTUpdated : Jan 12, 2020, 12:11 PM IST

जयपुर, चार दिन पहले मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। पति रोहित ने ही पत्नी श्रेता तिवारी और बेटे श्रेयम को अपने  दोस्त के साले सौरभ को 20 हजार रुपए देकर मरवाया था।  आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वह शादी से पहले ही किसी लड़की से प्यार करता था। लेकिन उसकी उससे शादी नहीं हो पाई। बस इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद होता रहता था। जिस युवती से वह प्यार करता था, वो कुछ दिन बाद अमेरिका चली गई थी। लेकिन दोनों में फिर भी बात होती रहती थी। मैं दूसरी शादी करना चाहता था, इसलिए श्रेता को रास्ते से हटाना जरुरी था।   

PREV
15
पति ने अमेरिका गई गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी और बेटी की हत्या, शादी वाले दिन से ही करने लगा था बेवफाई
मर्डर के चार दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया, आरोपी का एक महिला से अफेयर था। वह उससे शादी करके अलग घर बसाना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी और बेटा उसकी जिंदगी में रोड़ा बन रहे थे। इसलिए उसने दोनों को मार डाला। पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह अपनी पुरानी जिंदगी की पूरी बैक हिस्ट्री को ही डिलीट करना चाहता था। वह नहीं चाहता कि उसकी आगे की लाइफ में कोई पुरानी यादें ना रहे।
25
IVF तकनीक से पैदा हुआ था बेटा: शादी के 7 साल बाद दोनों की जिंदगी में तब खुशी आई तब उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ। यह बच्चा आईवीएफ तकनीक से पैदा हुआ था। इसका नाम उन्होंने श्रेयम रखा था। श्रेता ने सोचा होगा अब बाकी की जिंदगी इसी बेटे के सहारे कट जाएगी। लेकिन पति ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
35
होटल में बैठकर बनाया था हत्या का प्लान: आरोपी ने बताया कि उसने सौरभ के साथ मिलकर 3 जनवरी को पत्नी और बेटे की हत्या करने का प्लान बनाया था। मर्डर की पूरी साजिश उसने एयरपोर्ट के पास एक होटल में रची थी। आरोपी सौरभ से हत्या वाली बात कभी मोबाइल पर नहीं करता था। क्योंकि उसको शक था कहीं उसका मोबाइल रिकॉर्ड ना हो जाए। इसलिए वह उसको मिलने के लिए होटल बुलाता था।
45
बच्चे का शव फेंकते हुए कैमरे में हुआ कैद: पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बच्चे के शव को फेंकते हुए नजर आ गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी बोला- मैं तो श्रेयम के शव को गाड़ना चाहता था ताकि किसी को उसकी लाश ना मिल सके। लेकिन पुलिस यहां आ गई और उसको मैंने दीवार के उस पार फेंक दिया। जिससे पुलिस को उसका शव मिल गया।
55
पुलिस ने जब सारे सबूत लेकर रोहित से पूछताछ की तो वह टूट गया और वारदात की सारी कहानी बयां कर दी। आरोपी बोला-मैं क्या करता इस तरह से मैं श्रेता के साथ जिंदगी नहीं बिता सकता था। क्योंकि वह विवाद करती थी। इसलिए मैंने सोच लिया था उसको ठिकाने लगाने का।

Recommended Stories