पुष्कर (राजस्थान). तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बेटे गिरीश की शादी हुई। जहां गिरीश ने हनुमानगढ़ की प्राची ज्याणी के साथ एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के सात फेरे लिए। इस समारोह में दोनों परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई वीवीआईपी गेस्ट शामिल हुए। गुलाब बाग पैलेस में शादी हुई। हाई प्रोफाइल शादी में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहंचे। इसके पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दौरा बताया जा रहा है। क्योंकि जिस वक्त यह समारोह चल रहा था। ठीक उसी समय राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रात्रि भोज दिया जा रहा था। जिसमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सहित देशभर की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। चर्चा यह है कि दिल्ली में होने वाले रिशेप्सन में वह शिरकत करेंगे।