राजस्थान में पहाड़ से लेकर रेगिस्तान तक नए साल का जश्न: बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे

Published : Dec 31, 2022, 12:07 PM ISTUpdated : Dec 31, 2022, 12:25 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान में 2 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार नए साल का जश्न बिना किसी पाबंदी के मनाया जा रहा है। हालात यह है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर से लेकर उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जैसलमेर, और जोधपुर समेत तमाम बड़े शहरों में सभी होटल से लेकर धर्मशालाएं तक बुक हो चुकी है। आज राजस्थान के हर शहर में बड़े से लेकर छोटी आयोजन होने जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में आज करीब 5 हजार से ज्यादा न्यू ईयर के इवेंट है। इन में टिकटों की कीमत भी 1हजार से शुरू होकर करीब 3.5 लाख रुपए तक है। नए साल का जश्न मनाने पहुंचे बॉलीवुड सितारों के एंजॉय की तस्वीरें..

PREV
111
राजस्थान में पहाड़ से लेकर रेगिस्तान तक नए साल का जश्न: बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे

कोरोना से आजादी मिलने के दो साल बाद लोगों में नया साल का जश्न मनाने के लिए जबरदस्त उत्साह है. राजस्थान में होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पर्यटकों के आने से 80 प्रतिशत होटल फुल हो चुके हैं.

211

नए साल में होने वाले कार्यक्रम किसी फार्म हाउस पर है तो कोई किसी पांच सितारा होटल में रखे गए है। टिकटों की कीमत के हिसाब से न्यू ईयर इवेंट में लोगों को मनोरंजन मिलेगा।

311

अभी बात जब राजस्थान की हो और यहां दूसरे राज्यों या देशों से कोई सैलानी नया साल मनाने नहीं आए। ऐसा हो ही नहीं सकता। राजस्थान में इस बार नया साल मनाने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंच रहे हैं। 
 

411

हाल ही में पिछले 3 दिनों से बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और उनकी पत्नी कटरीना कैफ जोधपुर और पाली में अपने शादी की एनिवर्सरी का एक साल एक महीना इंजॉय कर रहे हैं।

511

वहीं के साथ कैटरीना की कुछ बहने भी राजस्थान के टूर पर ही है। वहीं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अर्जुन कपूर अनिल कपूर और मलाइका अरोड़ा भी राजस्थान में ही इस बार अपना नया साल मनाएंगे।new year2023

611

 चारों लोग राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंच चुके हैं। यहां वह पांच सितारा होटलों में रुके हुए हैं। यहां आने के बाद ये सभी सितारे टाइगर सफारी का आनंद भी लेंगे।

711

अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा वरुण धवन को राजस्थान में राजस्थानी खाना दाल चूरमा बाटी और यहां खाना बनाने का तरीका बेहद पसंद आ रहा है।

811

एक्टर विकी कौशल और कैटरीना कैफ जहां जोधपुर और पाली में जवाई लेपर्ड की सफारी करते हुए पहाड़ों पर बैठ कर फोटो खिंचा रहे हैं। इसे वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी कर रहे हैं। new year 2023 celebation

911

इतना ही नहीं रणथंबोर की होटलों में बाघों के पैर के निशान की फोटो भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर रहे हैं।

1011

साथ ही राजस्थानी म्यूजिक भी उनके द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी बीती शाम जैसलमेर पहुंच चुके हैं। वह राजस्थान में रेतीले धोरों के बीच ही नया साल मनाने वाले हैं।

1111

आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में आज करीब 5 हजार से ज्यादा न्यू ईयर के इवेंट है। इन में टिकटों की कीमत भी 1हजार से शुरू होकर करीब 3.5 लाख रुपए तक है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories