जयपुर. गणेश चतुर्थी के मौके पर आज हम आपको राजस्थान के उन फेमस गणेश मंदिरों के दर्शन कराते हैं जिनके साथ लोगों की भावना जुड़ी हुई है। इन पांच से छह मंदिरों में आज शाम तक करीब दो करोड़ से भी ज्यादा भक्तों क आने का अनुमान लगाया जा रहा है। दो साल तक कोरोना के कारण भक्तों से गणपति दूर ही रहे, इस बार ऐसा नहीं है। दो साल की कसर इस साल पूरी हो रही है। प्रदेश के बड़े गणेश मंदिरों में तो तड़के चार बजे से ही तिल रखने तक की जगह नहीं है। आपको ले चलते हैं आज राजस्थान के उन गणेश मंदिरों में जिनको साक्षात देखने के लिए नसीब लगता है। जानिए क्यों 500 साल पुराने गणेश मंदिर में लाइन लगाकर खड़ी रहती हैं करोड़ों रुपयों की कारें...