जयपुर. देश में आए दिन गैस सिलेंडर फटने की वजह से कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान में हुआ। जहां एक एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक महिला और एक युवक की जान चली गई। दरअसल, यह धमाका सोमवार सुबह जयपुर के ताडकेश्वर मंदिर परिसर में बने एक मकान में हुआ। हादसे में मंदिर के महंत की पत्नी मंजू और एक किराएदार अभिषेक नाम के लड़के की मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों की मलबे में दबे होने की अशंका जताई जा रही है।