Published : Mar 01, 2020, 06:43 PM ISTUpdated : Mar 02, 2020, 02:45 PM IST
पाली. राजस्थान में एक के बाद एक मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां एक प्रेमी को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीटा। दरअसल, पीड़ित युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने सलवार-सूट पहनकर पहुंचा था। यह घटना पाली शहर के बस स्टैंड इलाके में शनिवार सुबह करीब 11 बजे हुई।
युवक की पिटाई के बाद लोगों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जहां उसकी पहचान मोहम्मद इकबाल के तौर पर हुई है। युवक पेशे से टैक्सी ड्राइवर है।
25
जानकारी के मु्ताबिक, युवक अपनी टैक्सी खड़ी करके एक सुनसान जगह प्रेमिका से मिलने गया था। इसी दौरान कुछ महिलाओं की नजर उस पर पड़ी और उसको बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद शोर बचाने लगीं और जमकर उसके साथ मारपीट की।
35
महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर कई लोग आ गए। इसके बाद युवक को बांधकर पीटा गया।
45
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची भीड़ से युवक को बचाया। अस्पाताल में युवक का इलाज चल रहा है।
55
युवक ने बताया, वह महिला दोस्त के कहने पर ही सलवार-सूट पहनकर गया था। ताकि किसी को उसपर शक ना हो।