Published : Mar 01, 2020, 04:32 PM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 04:52 PM IST
राजसमंद. राजस्थान में आए दिन दर्दनाक एक्सीडेंट हो रहे हैं। बूंदी हादसे को अभी चार दिन भी नहीं हुए कि वहीं और वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मारे जाने वाली एक मां-बेटी हैं, जबकि 2 अन्य बच्चे शामिल हैं। यह दुर्घटना रविवार के सुबह राजसमंद के दिवेर इलाके में हुई।
इस हादसे में चार की मौत के अलावा 22 यात्री घायल हो गए हैं। जिसमें 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इन को देवगढ़ अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार बस अहमदाबाद से अजमेर आ रही थी, उसमें 40 यात्री सवार थे।
24
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहंच गई। जहां मृतकों की पहचान अजमेर के ब्यावर की 3 साल की बच्ची दक्षिता, उसकी मां प्रियंका, अहमदाबाद की रहने वाली 7 साल की आलिया और 12 साल के अभय प्रताप के रूप में कई गई।
34
मृतक बच्चे अभय के दादा पृथ्वीपाल सिंह परिहार ने बताया कि मेरा पोता अभय मेरी गोद में बैठा सफर कर रहा था। अचानक बस पलटी खा गई और मेरा बच्चा दूरा जा गिरा। वहीं अहमदाबाद के वारिस मलिक भी अपनी बेटी आलिया के साथ बस से यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बस इधर-उधर लगी और मेरी बेटी नीचे जा गिरी और वह बस की खिड़की के टूटे शीशों के नीचे दब गई।