आधी रात को उठी महिला और 4 साल के बेटे को मार डाला बोली जा मर जा..फिर नसें काट रची खौफनाक कहानी...

Published : Mar 01, 2020, 11:51 AM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 01:25 PM IST

चिड़ावा/ झुंझुनूं. राजस्थान में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां मां-बाप के झगड़े में चार साल के मासूम बेटे को बेवजह अपनी जान गंवानी पड़ गई। हत्यारी कोई और नहीं, उसकी अपनी मां है। जिसने पति की गुस्सा अपने जिगर के टुकड़े को मारकर निकाली। इसके बाद महिला ने झूठी हमले की कहानी रचने के लिए अपनी गले और हाथ की नसें काट लीं।

PREV
16
आधी रात को उठी महिला और 4 साल के बेटे को मार डाला बोली जा मर जा..फिर नसें काट रची खौफनाक कहानी...
दरअसल, कलयुगी मां की हैरान कर देने वाली यह दर्दनाक घटना शनिवार को राजस्थान के चिड़ावा इलाके से सामने आई है। जहां सुनीता नाम की महिला ने अपने पति विद्याधर स्वामी के झगड़ा और चरित्र पर संदेह करने से परेशान होकर बच्चे पानी में डुबोकर मार डाला। इतना ही नहीं किसी को उस पर शक ना हो इसलिए उसने अपनी नसें भी काट लीं और परिजनों के सामने रोने लगी। कहने लगी किसी ने रात को हमारे घर पर हमला किया और विवान (बच्चे) को उठाकर ले गया।
26
महिला ने इस घटना को अंजाम उस समय दिया था। जब उसका पति विद्याधर एक शादी में गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। महिला ने पुलिस को भी हमले की झूटी कहानी सुनाई। हालांकि पुलसि ने उस पर यकीन नहीं किया। कुछ देर बाद डॉग स्कवॉयड ने सुनीता के कमरे से लेकर टंकी के बीच ही घूमती रहा। पुलिस को बेड के नीचे खून से सनी ब्लेड भी मिल गई। पुलिस ने सख्ती से जब पूछताछ की तो सुनीता ने खुद वा खुद पूरी कहानी रोते हुए बयां कर दी।
36
कुछ देर बाद डॉग स्कवॉयड ने सुनीता के कमरे से लेकर टंकी के बीच ही घूमती रहा। पुलिस को बेड के नीचे खून से सनी ब्लेड भी मिल गई। पुलिस ने सख्ती से जब पूछताछ की तो सुनीता ने खुद वा खुद पूरी कहानी रोते हुए बयां कर दी।
46
बच्चे की तलाश में जब पुलिस की टीम घर में बनी पानी की टंकी के पास गई और उसमें झांककर देखा तो मासूम विवान उसमें डला हुआ था। आखिरकार डूब जाने से उसकी मौत हो गई। इसके पुलिस ने उसके शव को बाहर निकाला।
56
एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि यदि पति के चरित्र पर शक करने की बात सही है तो पति पर भी मानसिक रूप से परेशान करने का मामला दर्ज किया जाएगा।
66
सुनीता ने अपना गुनाह कबूल किया और और कहने लगी कि उसके पति को उसके चरित्र पर शक था। इस कारण रोज घर में झगड़े होते थे। इनसे तंग आकर उसने अपने बेटे को मार डाला। महिला ने कहा कि वह रात के करीब तीन बजे नींद से जागी और मासूम को नींद में ही बाहर लेकर गई और पानी की टंकी में डाल दिया। इसके बाद वो कुछ देर तक तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई।

Recommended Stories