माता-पिता, पति-पत्नी और बच्चों तक की हो गई मौत
पुलिस ने बताया कि सामोद इलाके में रहने वाले सुवालाल और कैलाश चंद का परिवार इस हादसे में हताहत हो गया। सुवालाल और कैलाश दोनों भाई हैं । हादसे में कैलाश के दोनों बेटे अजय और विजय ,बेटी रेखा, विजय की पत्नी राधा, सुवालाल की दो बहू पूनम और अनुराधा, उनका पोता पोती आरव और निक्कू की मौत हो गई । परिवार के 8 लोगों के अलावा घर के नजदीक रहने वाले अरविंद नाम के युवक की भी मौत हो गई ।