नए साल के पहले दिन पूरा परिवार उजड़ गया, एक ही चिता पर जलाई गईं 8 लाशें, लोग बोले-कुलदेवी रूठ गईं

 जयपुर (राजस्थान). जयपुर के चोमू थाना इलाके  में स्थित  सामोद में रहने वाले एक ही गांव के 9 लोगों की कल सीकर में दर्दनाक मौत हो गई । सीकर से आज जब गांव में शव पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया । हजारों की संख्या में लोग मृतकों के घर के बाहर जुट गए । हर किसी की आंखें नम थी। इस हादसे में मासूम बच्चे से लेकर महिलाएं और पुरुष कई लोगों की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़कर कांप जाएगा कलेजा...

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 2, 2023 1:55 PM IST / Updated: Jan 02 2023, 07:27 PM IST
15
नए साल के पहले दिन पूरा परिवार उजड़ गया, एक ही चिता पर जलाई गईं 8 लाशें, लोग बोले-कुलदेवी रूठ गईं

मरने वाले 8 लोग दो भाइयों को परिवार था
इस हादसे में मरने वाले 9 लोग एक ही गांव के थे और उनमें से मरने वाले 8 लोग एक ही परिवार के थे।  यह 8 लोग दो भाइयों को परिवार था जो पूरी तरह से तहस-नहस और बर्बाद हो गया । सभी लोग नए साल के पहले दिन कुल देवी के यहां धोक लगाने जा रहे थे । वापस लौटते टाइम यह सड़क हादसा हुआ।
 

25

माता-पिता, पति-पत्नी और बच्चों तक की हो गई मौत
 पुलिस ने बताया कि सामोद इलाके में रहने वाले सुवालाल और कैलाश चंद का परिवार इस हादसे में हताहत हो गया।  सुवालाल और कैलाश दोनों भाई हैं । हादसे में कैलाश के दोनों बेटे अजय और विजय ,बेटी रेखा,  विजय की पत्नी राधा,  सुवालाल की दो बहू पूनम और अनुराधा,  उनका पोता पोती आरव और निक्कू की मौत हो गई । परिवार के 8 लोगों के अलावा घर के नजदीक रहने वाले अरविंद नाम के युवक की भी मौत हो गई ।

35

कबाड़ी के काम की पिकअप से लौट रहा था परिवार
स्थानीय लोगों ने बताया कि अजय और विजय दोनों भाई थे।  दोनों पहले यह मित्र संचालन का काम करते थे।  लेकिन कोरोना के कारण धंधा पिट गया उसके बाद उन्होंने कबाड़ी का काम शुरू किया।  कबाड़ी के काम के लिए ही पिकअप खरीदी थी । खर्चा बचाने के लिए इसी पिकअप से जीण माता के मंदिर जाकर वापस लौट रहे थे । लेकिन रविवार को पिकअप एक ट्रक में जा घुसी यह हादसा।

45

पूरे गांव में सन्नाटा...किसी के घर नहीं जला चू्ल्हा 
 अब पूरा परिवार तबाह और बर्बाद हो चुका है।  परिवार में कमाने वाले और छोटे बच्चे भी अपनी जान गवा चुके हैं।  गांव के लोगों ने कहा कि कुलदेवी गुस्सा है इसी कारण इस तरह से हादसा हुआ है। पूरे गांव में सन्नाटे को महिलाओं के रोने की आवाज है चीर रही है।  कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं । अपने सामने ही अपने दोनों बेटों को विदा करने वाली मां बेहोश है।

55

दोनों भाइयों की दो साल पहले हुई थी शादी
इस हादसे में जान गंवाने वाले दो सगे भाई विजय और अजय की शादी दो साल पहले ही हुई थी। दोनों एक साथ अपना कबाड़ का काम किया करते थे। दोनों ने एक साथ नई साल पर परिवार के साथ घूमने का प्रोग्राम बनाया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनका आखिरी ट्रिप है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos