जयपुर (jaipur).राजस्थान की जेलों में करीब 5 हजार जेल कर्मी है। इन जेल कर्मियों के अधीन राजस्थान की करीब 130 जेल हैं। इन जेलों में 22 हजार से ज्यादा बंदी बंद है। पिछले 4 दिन से इन जेलों में तगड़ा बवाल मचा हुआ है। पंगा सैलरी का है। जेल स्टाफ का कहना है कि जब वह लोग पुलिस की तरह काम करते हैं, तो उनकी सैलरी पुलिस की तरह क्यों नहीं है..?