राजस्थान में बड़ा बवालः टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद शहरों में हंगामा, देखिए विरोध की तस्वीरें

जयपुर (Jaipur). राजस्थान में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पर्चा लीक होने के बाद आज पूरे राजस्थान में हंगामा मचा हुआ है (rajasthan news)। उदयपुर ,भरतपुर,  धौलपुर , जोधपुर , जयपुर ,जालौर,  भीलवाड़ा कई शहरों से लगातार खबरें आ रही है। पेपर लीक होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग, भारतीय जनता पार्टी के नेता, आम आदमी पार्टी के नेता, बेरोजगार संघ के लोग, सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी समेत अन्य कई लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जयपुर से लेकर जोधपुर तक हंगामा मचा हुआ है (rajasthan updates)। तस्वीरों में देखे विरोध की झलकियां

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 24, 2022 1:30 PM IST / Updated: Dec 24 2022, 07:30 PM IST
110
राजस्थान में बड़ा बवालः टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद शहरों में हंगामा, देखिए विरोध की तस्वीरें

राजस्थान में आज यानि शनिवार के दिन कई अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर्स पर पहुंचे थे। माहौल था प्रदेश में राजस्थान टीचर ग्रेड दो एग्जाम का। इस देने के लिए परीक्षा सेंटर में कैंडिडेट लाइनों में लगे हुए थे। तभी खबर आई की पेपर लीक हो गया। इसके तुरंत बाद एग्जाम कैंसल कर दिया गया।

210

पेपर लीक होने के बाद परीक्षा की उम्मीदों पर पानी फिर गया और सरकार के खिलाफ उनका गुस्सा बढ़ गया। कई ग्रुपों के युवा, कई पार्टियों के नेता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए है।

310

 जयपुर में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के सरकारी आवास पर प्रदर्शन किया गया और उसके बाद वहां ताले जड़ दिए गए। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली हंगामा मच गया। वे तत्काल मौके पर पहुंचे।

410

पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम प्रदर्शनकारियों को उठाकर जीप में भरा और थाने ले आई।  थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन उन लोगों ने थाने में बैठकर भी प्रदर्शन शुरू कर दिया।

510

 रालोपा पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि सरकार विफल है। परीक्षा मैं लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। 

610

भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया , उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह,  समेत सांसद किरोड़ी लाल मीणा सभी ने सरकार को घेरा है।  सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की है।  साथ ही आरपीएससी जो कि यह परीक्षा करा रही है उसके अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा है।
 

710

सुबह से कई शहरों में मच रहे बवाल के बीच उधर कुछ देर पहले उदयपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है । उदयपुर पुलिस का कहना है कि जालौर में एक सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल की जरी पेपर लीक किया गया है।

810

इस पेपर लीक मामले में एक निलंबित एसआई भूपी विश्नोई उसका साथी सुरेश ढाका,  जालौर के स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सुरेश विश्नोई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  यही लोग पेपर के लीक करने की मास्टरमाइंड है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में 7 टीचर चलती बस में हल कर रहे थे पेपर, एक कैंडिडेंट से लिए 10 लाख...जानिए इस कांड की पूरी कहानी

910

 इन्हीं लोगों ने कई लाख रुपए लेकर अलग-अलग छात्रों को पेपर भेजा है और पेपर हल कराने की जिम्मेदारी भी इन्होंने ही ली है। उदयपुर पुलिस इस मामले में लगातार खुलासे कर रही है।

1010

 प्रदेश में मचे इस हंगामे के बीच खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी से सांसद किरोडी लाल मीणा अजमेर पहुंच रहे हैं। इस सूचना के मिलने के बाद अजमेर में आरपीएससी कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

यह भी पढ़े- राजस्थान में बड़ा कांड: सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा का पेपर लीक, सरकार ने आधा घंटा पहले कैंसिल किया एग्जाम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos