सार

राजस्थान में  अब एक बार फिर सरकार के सारे दावे फेल हो गए। क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीनियर टीचर(माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का GK का पेपर लीक हो गया। सरकार ने भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है।
 

जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा हो और उसका पेपर लीक नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता। अब एक बार फिर सरकार के सारे दावे फेल हो गए। क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीनियर टीचर(माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का GK का पेपर लीक हो गया। परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले पेपर लीक होने के बाद सरकार ने इस पेपर को रद्द कर दिया है।

सुबह 9 बजे से होना था पेपर और आधा घटे पहले लीक
दरअसल, शनिवार यानि 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहली पारी में सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान के एग्जाम होना था। लेकिन आधा घंटा पहले करीब साढ़े आठ जैसे ही पता चला कि पेपर लीक हो गया तो प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया। राजस्थान लोक सेवा आयोग भी हरकत में आया और तुरंत इस पेपर को शुरू होन से पहले ही रद्द कर दिया गया।

 एक टीचर बस में 40 लड़कों को हल करा रहे थे एग्जाम
बत दें क पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक बस से 40 ऐसे युवकों को पकड़ा है, जिनके पास पेपर था। जब विभाग ने इन युवकों के पास मिले  कंटेंट देखा तो वह पेपर के कंटेंट से मैच हो गया। बताया जा रहा है कि उदयपुर के बेकरिया थाना इलाके से होकर गुजरने वाली इस निजी बस में सवार एक सरकारी गुरुजी यह प्रश्नपत्र स्टूडेंट के लिए हल करा रहे थे। खबर एटीएस एसओजी तक पहुंची और उसके बाद बस को सीधे  गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत आरपीएससी को दी गई और उसके बाद इसे सभी सेंटर्स पर रद्द कर दिया 

3.74 लाख छात्र परीक्षा देने के लिए सेंटर पहुंचे थे
जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर को राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। सुबह पहली पारी की परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम आयोजित था। जिसमें करीब 3.74 लाख छात्र परीक्षा देने के लिए सेंटर तक पहुंच गए थे। लेकिन लीक होने से पहले ही ग्रुप सी के जीके का पेपर रद्द कर दिया गया। हालांकि दोपहर की दूसरी पारी जो कि 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित है उसका पेपर समय पर ही किया जाएगा।

21 से 27 दिंसबर तक आयोजित हैं टीचर भर्ती परीक्षा
दरअसल 21 से 27 दिंसबर तक चलने वाली सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती परीक्षा को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग  प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके दिन तक तो सही तरीके से पेपर हो गए। लेकिन चौथे दिन पेपर लीक का मामला सामने आ गया। बता दें कि परीक्षा में बैठने वाले करीब 12 लाख अभ्यर्थियों को तीन ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें ए , बी और सी ग्रुप बनाए गए हैं। आगे की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।