आखिर क्यों इस दुल्हन ने भगवान से कर ली शादी, देशभर में हो रही इसकी चर्चा

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली पूजा नाम की एक युवती ने हिंदू रीति रिवाज के साथ भगवान विष्णु से विवाह किया है । पूजा को लड़के पसंद नहीं थे और उसका परिवार उसे लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था।  ऐसे में पूजा ने भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम से विवाह कर लिया और अब उन्हीं के साथ उनकी सेवा में रह रही है । लेकिन इस विवाह के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या इस तरह से विवाह करना उचित है। देखिए भगवान को अपना पति बनाने वाली खुबसूरत लड़की की तस्वीरें...

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 15, 2022 12:04 PM IST / Updated: Dec 17 2022, 10:34 AM IST
16
 आखिर क्यों इस दुल्हन ने भगवान से कर ली शादी, देशभर में हो रही इसकी चर्चा

 पूजा सिंह MA की छात्रा है और वह आगे पढ़ाई करना चाहती है । उसके पिता और परिवार के कुछ लोग इस शादी के खिलाफ थे इसलिए वे लोग शादी में शामिल नहीं हुए।  मां ने ही बेटी का कन्यादान किया । गांव में स्थित एक मंदिर में यह सब आयोजन किया गया था । करीब 300 मेहमान इस बारात में शामिल भी हुए थे।

26

पूजा सिंह ने बताया कि वह राजनीति शास्त्र से m.a. है और उसके पिता प्रेम सिंह रिटायर बीएसएफ अफसर है । फिलहाल वे एमपी में सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं । पूजा के तीन छोटे भाई हैं । परिवार का दबाव था कि जब तक पूजा की शादी नहीं होगी,  छोटे भाइयों का नंबर नहीं आएगा । ऐसे में लगातार उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य उस पर शादी करने का दबाव बना रहे थे। 
 

36

पूजा ने कहा उसे शादी नहीं करनी थी। लड़के से शादी नहीं करने की वजह बताई जो बेहद हैरान करने वाली थी । उसका कहना था कि समाज में लगातार टूटते रिश्तो के कारण कठिनाइयों का सामना शादी के बाद अक्सर परिवार के लोगों को करना पड़ता है । बेहद छोटी छोटी बात पर पति पत्नी के बीच झगड़े होते हैं । जो सही नहीं है । इनमें महिलाओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है । 
 

46

पूजा ने कहा कि ननिहाल में तुलसी का विवाह देखा था । उसी समय निर्णय कर लिया था कि मैं कभी शादी नहीं करूंगी। अब जब परिवार ने शादी के पीछे पढ़ना शुरू किया तो मैंने अपने भाइयों का रास्ता साफ कर दिया और साक्षात भगवान से ही शादी कर ली । पूजा के पिता इस शादी में शामिल नहीं हुए तो उनकी मां ने सारी रस्में निभाई । कन्यादान के दौरान पिता की जगह तलवार को रखा गया।

56

पूजा सिंह का कहना था कि कई लोग इस विवाह को स्वीकार नहीं कर रहे थे और कई लोग अभी भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं लेकिन मुझे उनकी परवाह नहीं है  उधर शादी कराने वाले पंडित आचार्य राकेश कुमार का कहना है कि अगर कुंडली में दो शादियों का योग होता है तो इस तरह से एक शादी शालिग्राम से करवाई जा सकती है। 

66

फिलहाल पूजा सिंह ने अपने घर में भगवान के लिए अलग से मंदिर बनवाया है और अब वह भी फर्श पर सोने लगी है । शादी के बाद उसने भी कई परिवर्तन अपने जीवन में किए हैं।  8 दिसंबर को हुई है शादी बेहद तेजी से वायरल हो रही है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos