जिसके साथ खाईं जीनें की कसमें...उसने दी भयानक मौत
मृतका के पिता का कहना था कि हमने सुरभि को हमने मना किया था, कहा था कि अपने स्तर के किसी व्यक्ति से शादी करे। लेकिन वह शाहिद को बहुत चाहती थी। कहती थी कि में उसके साथ अपनी जिंदगी बसाऊंगी। पूरे परिवार के मना करने क बाद भी वह नहीं मानी। वह सीधी थी, उसे शाहिद का असली चेहरा नहीं पता था। उसने ही मेरी बेटी को मौत के मुंह में धकेल दिया।