10 दिन पहले शुरू हुआ था यह सिलसिला
दरअसल, कानोता बांध के समीप राघव दास पुरा ढाणी में एक ही परिवार के चार अलग-अलग घर बने हुए हैं। इन्हीं में से एक घर में रहने वाले गिर्राज मीणा का कहना है कि करीब 8 से 10 दिन हो गए हैं। लगातार रात के 8:00 बजे बाद अचानक सांप आना शुरू हो जाते हैं। कितनी ही निगरानी कर ले लेकिन सांप और उनके बच्चे कहीं ना कहीं से होते हुए घरों के अंदर घुस ही जाते हैं।