Published : Jan 10, 2020, 01:47 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:25 PM IST
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में चार दिन पहले मंगलवार को हुई श्रेता तिवारी और उसके 21 महीने के बेटे श्रीयम की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने दावा किया है कि इस मां-बेटे की हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि महिला के पति रोहित तिवारी का हाथ है। उसने ही अपने जानने वाले को दोनों की सुपारी देकर इस खौफनाक डबल मर्डर जैसी वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें कि कानपुर की रहने वाली श्रेता से रोहित ने 7 साल पहले शादी की थी। श्रेयम के जन्म से श्वेता बेहद खुश थी। लेकिन पति ने सारी खुशियां मौत में बदल दीं।
जांच में सामने आया है कि दोनों की हत्या कैसे की गई थी। आरोपी ने पहले महिला को मूसली मार जबड़ा तोड़ा फिर उसका गला रेता। बाद मे बच्चे का सिर भी इसी मूसली से फोड़कर लाश को जंगल में फेंक दिया।
27
पुलिस जानकारी के मुताबिक, रोहित ने अपने भरतपुर के दोस्त सौरभ के साले हरि से श्वेता और श्रीयम की हत्या करवाई थी। आरोपी ने हरि को इसके बदले पैसे का लालच दिया था। जिसके चलते उसने दर्दनाक तरीके से मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया। रोहित की जयपुर से पहले उदयपुर में पोस्टिंग थी। उसी दौरान उसकी पहचान सौरभ और हरि से हुई थी।
37
दरअसल, आरोपी ने महिला की हत्या के बाद श्वेता के मोबाइल से रोहित को 30 लाख रुपए की फिरौती के लिए एक मैसेज किया था। जिसको उसने पुलिस को बताया था। हालांकि इसी मैसेज की वजह से पुलिस को रोहित पर शक हुआ था। इसके बाद पिछले तीन से लगातार जांच और पूछताछ की वजह से आरोपी तक पहुंची पुलिस।
47
हत्यावाले दिन जब महिला की लाश बेड पर पड़ी थी तो उस दौरान रोहति ने पत्नी के शव तरफ देकर बोला-आई एम सॉरी श्रेता। उसी समय पुलिस के शक के दायरे मे आ चुका था रोहित
57
आरोपी रोहित ने किस कारण से यह खौफनाक कदम उठाया और क्यों अपने हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं यह अभी पता नहीं चला है।
67
वहीं कानपुर के रहने वाले श्वेता के पिता सुरेश कुमार मिश्रा ने अपनी बेटी और नाती की हत्या के पीछे अपने दामाद का हाथ बताया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि हमारी बेटी ने फोन कर कहा था कि पति उसके साथ मारपीट करता है और जानसे मारने की धमकी दे रहा है।
77
मंगलवार शाम करीब चार बजे के आसपास कुछ किडनेपर्स जयपुर के पॉश इलाके यूनिक टॉवर सोसाइटी में कुछ घुसे थे। जहां उन्होंने पहले यहां रहने वाले रोहित तिवारी की पत्नी श्वेता का मूसली से जबड़ा तोडा़। फिर इसके बाद उसका चाकू से गला रेतकर मार डाला था। इसके बाद 21 माह के बेटे श्रीयम का सिर फोड़ कर हत्या कर दी थी।