जयपुर. आमतौर पर हमने मंदिरों में घंटी देखी होगी। बचपन में सभी को इसे बार.बार बजाने का शौक भी रहा होगा। घंटी को बजाने के सेकंड तक उसकी आवाज हमारे आसपास गूंजती रहती। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक ऐसी भी घंटी है जिसकी आवाज करीब 8 किलोमीटर दूर से ही सुनाई दे जाती है। यह घंटी 3डी तकनीक के जरिए तैयार की गई है। जिसे अब राजधानी जयपुर से कोटा भेजा जा रहा है। 57000 किलो वजनी घंटी की ऊंचाई करीब 30 फीट और चौड़ाई करीब 27 फीट है।