जयपुर के इंजीनियर का कमाल: बना दी दुनिया की सबसे अनोखी घंटी, 8 किमी दूर तक सुनाई देती है आवाज

जयपुर. आमतौर पर हमने मंदिरों में घंटी देखी होगी। बचपन में सभी को इसे बार.बार बजाने का शौक भी रहा होगा। घंटी को बजाने के सेकंड तक उसकी आवाज हमारे आसपास गूंजती रहती। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक ऐसी भी घंटी है जिसकी आवाज करीब 8 किलोमीटर दूर से ही सुनाई दे जाती है। यह घंटी 3डी तकनीक के जरिए तैयार की गई है। जिसे अब राजधानी जयपुर से कोटा भेजा जा रहा है। 57000 किलो वजनी घंटी की ऊंचाई करीब 30 फीट और चौड़ाई करीब 27 फीट है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 11, 2023 10:39 AM IST / Updated: Jan 11 2023, 04:14 PM IST
15
 जयपुर के इंजीनियर का कमाल: बना दी दुनिया की सबसे अनोखी घंटी, 8 किमी दूर तक सुनाई देती है आवाज

इसे तैयार करने वाले इंजीनियर प्रांजल ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट कोटा के लिए साल 2022 अप्रैल से इस घंटे के लिए काम शुरू किया था। यह काम 5 दिनों में पूरा हुआ। जिसमें 3 सीएडी मॉडलिंग विश्लेषण जैसे कई चरण शामिल थे। सभी पूरा करने के बाद इस घंटी को असेंबल किया गया और फिर इसकी पोस्ट प्रोसेस शुरू कर इससे कई तरह की धातुओं और शीसे रेशा मैट के साथ इस घंटी को तैयार किया गया।

25

घंटी को तैयार करने में करीब 4 से 6 महीने लग गए। इस घंटी की सबसे खास बात यह है कि जब इसे कोई सामान्य व्यक्ति चीन की मदद से खींचेगा तो इसकी आवाज करीब 8 किलोमीटर दूर भी सुनाई दी जाएगी। 
 

35

इस घंटी को तैयार करने वाले प्रांजल का मानना है कि यह घंटी गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई गई। क्योंकि ऐसी घंटी आज तक न तो कभी बनी है और नहीं बनेगी। फिलहाल प्रांजल ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है ऐसे में अब देखना होगा कि कब तक राजस्थान में हुआ यह इनोवेशन क्या रंग दिखाता है।

45

इसे तैयार करने वाले इंजीनियर प्रांजल ने बताया कि जब उन्हें इसका ऑर्डर मिला तो तभी से उनके लिए एक चुनौती से कम काम नहीं था। करीब 12 से ज्यादा लोगों की टीम ने दिन रात मेहनत की जिसके बाद यह सब कुछ संभव हो पाया है। 

55

 इस घंटे की कीमत भी करीब 10 लाख से ज्यादा है क्योंकि इसमें विभिन्न तरह की धातुओं का भी उपयोग किया गया है। फिलहाल इसे कोटा के चंबल रिवर फ्रंट में भी एस्टेब्लिश होने में भी करीब 15 दिन का समय लगेगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos