राजस्थान में कल से छूमंतर होगी कड़ाके की सर्दी: उससे पहले देखिए कैसे बर्फ की चादर ने पेड़-फसलों को ढक लिया

जयपुर (jaipur). राजस्थान में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी (rajasthan weather news) के बीच आज जनजीवन थोड़ा पटरी पर आया है । राजस्थान में शीत लहर का असर कम हुआ तो तापमान पर इस तरह फर्क पड़ा कि तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूरे प्रदेश में सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर और जोबनेर में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि तापमान माइनस में ही दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मैदानी इलाकों में मावठ के साथ हो सकती है ओलावृष्टि। जानिए अपने जिले का मौसम का ताजा हाल। तस्वीरों में देखें कैसे बर्फ जमी नजर आई..

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 18, 2023 6:33 AM IST

16
राजस्थान में कल से छूमंतर होगी कड़ाके की सर्दी: उससे पहले देखिए कैसे बर्फ की चादर ने पेड़-फसलों को ढक लिया

राजस्थान में यदि आज के तापमान की बात करें तो सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री और जोबनेर में -2.5 डिग्री दर्ज किया गया है।  हालांकि तापमान में 2 डिग्री की बढ़त भी दर्ज की गई है।

26

इसी तरह माउंट आबू में भी तापमान जमाव बिंदु के नजदीक ही रिकॉर्ड हुआ। हालांकि तीनों इलाकों में आज सुबह के समय शहर का असर कम रहा लेकिन खेतों और फसलों में बर्फ ही बर्फ देखने को मिली। 

36

फिलहाल मौसम विभाग निदेशक के राधेश्याम शर्मा की मानें तो राजस्थान में अब कड़ाके की सर्दी का दौर एक बार खत्म सा हो चुका है। आगामी 1 सप्ताह तक राजस्थान में तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

46

इससे कड़ाके की सर्दी से भी लोगों को राहत मिलने वाली है। वही 23 से 24 जनवरी के बीच इस देश के उत्तरी भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है।

56

इसके असर से राजस्थान, पंजाब समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान के कई इलाकों जैसे झुंझुनू श्रीगंगानगर चूरू में तो बारिश की संभावना के साथ साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

66

हालांकि इस बारिश और ओलावृष्टि के बाद लोगों को सर्दी का एहसास भले ही होगा लेकिन तापमान में बेहद मामूली गिरावट भी दर्ज होगी। इसके बाद फरवरी महीने के आधे महीने तक लोगों को तेज सर्दी का एहसास होगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos