प्यार के लिए मां बाप को छोड़ा..शादी की बच्चा हुआ, लेकिन नहीं पहचान सकी पति का असली चेहरा

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के रेशमा मंगलानी उर्फ नैना की हत्या करने वाले आरोपी पति अयाज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी और मृतका की मुलाकात कैसे हुई थी। दरअसल, जुलाई  2017 में रेशमा एक फाइनेंस कंपनी में क्रेडिट कार्ड बनवाने आई थी। तब मेरी और उसकी पहली मुलाकात हुई थी। फिर एक-दो दिन में हम दूसरी बार मिले। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब चार महीने अफेयर चला। उसके बाद हमने शादी करने की सोची। लेकिन रेशमा के घरवाले तैयार नहीं थे। वह मुझसे बहुत प्यार करती थी, जो मैं कहता वो बात मानती थी। वो प्यार के लिए अपने माता-पिता को छोड़कर मेरे साथ गाजियाबाद भाग आई। अक्टूबर 2017 में हमने लव मैरिज करने का फैसला लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2020 8:07 AM IST / Updated: Jan 22 2020, 04:55 PM IST
17
प्यार के लिए मां बाप को छोड़ा..शादी की बच्चा हुआ, लेकिन नहीं पहचान सकी पति का असली चेहरा
अक्टूबर 2017 में गाजियाबाद में दोनों ने आर्य समाज तरीके से शादी की। जहां पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार 7 फेरे लिए। इसके बाद निकाह पढ़ा। कुछ दिन बाद हम जयपुर आ गए। इसके बाद रेशमा ने किसी तरह अपने माता-पिता को मनाया।
27
दो साल पहले अयाज से लव मैरिज करने वाली रेशमा ने पहली बार अक्टूबर 2018 को करवा चौथ का व्रत रखा। लाल रंग की चुनरी और पूजा की आरती हाथ में लिए उसने फेसबुक पर फोटो भी पोस्ट की थी। इसमें लिखा था कि मेरी पहली करवा चौथ फिलिंग हैप्पी। लेकिन, बाद में दोनों के बीच इतनी दूरियां बढ़ गई कि अयाज ने बेरहमी से रेशमा की हत्या कर दी।
37
शादी के बाद से अयाज पत्नी रेशमा के साथ उनके घर पर ही रहने लगा। लेकिन एक-दो माह बाद ही दोनों में रोज किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसी दौरान अयाज की नौकरी भी छूट गई और विवाद कुछ ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद आयाज एक फूड कंपनी में काम करने लगा। लेकिन वह भी ज्यादा दिन तक नहीं कर पाया और नौकरी छोड़ दी और रेशमा को छोड़कर अलग रहने लगा।
47
रेशमा को अयाज आए दिन पीटने लगा था। शादी के कुछ महीनों बाद ही पति का असली चेहरा उसके सामने आने लगा था। जिसके लिए उसने दिल और माता-पिता से ज्यादा प्यार किया वो उस पर शक करने लगा था।
57
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रेशमा के फेसबुक पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ गए थे। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती थी। बस इसी बात से परेशान होकर पति अयाज ने अपनी बीवी को मार डाला। उसको लगता था कि महिला का कहीं और चक्कर चल रहा है।
67
दरअसल, आरोपी ने रविवार दोपहर रेशमा को मिलने बुलया था। जहां दोनों दिन में साथ घूमे और साथ में लंच भी किया। इसके बाद आरोपी ने रात के समय पत्नी को बीयर पिलाई और खुद ने भी शराब पी। इसके बाद उसको रात को आमेर इलाके में जयपुर दिल्ली हाइवे पर नई माता मंदिर के पास सूनसान जगह पर गला घोंटकर हत्या की।
77
यही नहीं, बच्चे को जन्म देने से पहले रेशमा और अयाज ने बेबी बंप का फोटो भी शूट करवाया। रेशमा ने वारदात से दो दिन पहले तक अपने बेटे के साथ दुलार करते हुए फोटो शेयर किए थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos