शहीद की बेटी प्रिया ने कहा कि पूरे परिवार को पापा की शहादत पर गर्व है। ड्यूटी पर जाने से पहले पापा मेरी शादी में आने की बात कह कर गए थे लेकिन ऐसा नहीं सोचा था कि वह अब तिरंगे में लिपट कर ही घर लौटेंगे। प्रिया ने कहा कि पापा के शहीद होने का दुख भले ही है लेकिन उससे ज्यादा गर्व इस बात का है कि उन्होंने देश पर होने वाला एक बड़ा हमला नाकामयाब कर दिया। बता दे कि शहीद जवान की बेटी प्रिया जिसकी 3 महीने बाद शादी होनी है। उसने अपनी मां को संभाला और पूरे परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।