ढाई माह बाद जेल से बाहर आएगी गैंगेस्टर पपला की गर्लफ्रेंड, वकील ने खोले कई राज

Published : Apr 06, 2021, 06:33 PM ISTUpdated : Apr 06, 2021, 06:56 PM IST

जयपुर ( Rajasthan) । ढाई माह बाद पांच लाख के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड जिया को जमानत मिल गई है। मंगलवार को जयपुर हाईकोर्ट ने जिया की जमानत याचिका मंजूर कर ली। ​​​​​​जिया ​एक या दो दिन में जेल से बाहर आ जाएगी। बता दें कि जिया को गैंगस्टर पपला गुर्जर के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया था। जिया 4 फरवरी से अलवर जेल में बंद है। वहीं, जिया के वकील अंकित गर्ग और महेश गुप्ता ने जिया और पपला गुर्जर को लेकर कई खुलासे भी किए हैं। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

PREV
15
ढाई माह बाद जेल से बाहर आएगी गैंगेस्टर पपला की गर्लफ्रेंड, वकील ने खोले कई राज

वकील अंकित गर्ग ने बताया कि हाईकोर्ट से जिया को जमानत भी इसी आधार पर मिली है कि कोई अनजाने में किसी के साथ रहने लगे तो वह अपराधी कैसे हो सकती है? जिया को इस बात का पता नहीं था कि पपला एक फरार गैंगस्टर है। उसने खुद को बिजनेसमैन बताया था।
 

25

जिया के वकील अंकित गर्ग और महेश गुप्ता ने कहा है कि जिया कोल्हापुर में जिम ट्रेनर थी। पपला गुर्जर भी उसी जिम में जाने लगा था। 13 दिसंबर को दोनों की मुलाकात हुई थी। यहीं दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। 

35

जिया के वकील अंकित गर्ग ने कहा है कि पपला गुर्जर ने भरतपुर के किसी व्यक्ति के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा था। जबकि, उसने खुद का नाम जिया को मान सिंह बताया था। बाद में मकान मालिक व जिया को बताया कि उसे प्यार से घर में सब मान सिंह बुलाते हैं। मान सिंह नाम रॉयल फैमिली जैसा है। ऐसा मानकर ही उसने यह नाम बताया था।
 

45

पपला ने जिया को बताया था कि वह राजस्थान की रॉयल फैमिली से है। यहां बिजनेस के सिलसिले में आया था। अभी लॉकडाउन की वजह से वह यहां रुका हुआ है। जबकि, मकान मालिक को भी पपला ने अपने बारे में गलत जानकारी दी थी। इसी दौरान पपला के बताए अनुसार जिया उसके प्रेम जाल में फंसती चली गई। इसके अलावा जिया की कोई भूमिका नहीं है।

55

पिछले दिनों पपला के वकील ने मीडिया से कहा था कि जिया पपला से शादी करना चाहती है। हालांकि, जिया के वकील ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताया। जिया के वकील ने कहा कि वह तो पपला गुर्जर को पूरी तरह से जानती भी नहीं थी। ऐसे में शादी करने की बात कहना संभव ही नहीं है।

Recommended Stories