दरअसल, अक्षय कुमार इन दिनों जैसलमेर में अपनी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग कर रहे हैं। जहां उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के अलावा अन्य कई स्टार मौजूद हैं। इसी बीच अक्षय यहां के आर्मी एरिया में आयोजित सेना के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने पहले तो जवानों को गले लगाते हुए सलाम किया। इसके बाद जैसे ही उन्हें 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो भैरू सिंह से दिखे तो उनसे रहा नहीं गया और वह उनके पास गए।