10वीं फेल कारपेंटर ने KBC में 10 सवालों के दिए सही जवाब, अमिताभ बोले-भैया कहां से लाए हो इतना ज्ञान

Published : Oct 07, 2020, 03:19 PM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 03:20 PM IST

जयपुर (राजस्थान). अक्सर लोगों से सुना है कि वही कौन बनेगा करोड़पति में जा पता है जो बहुत पढ़ा लिखा हो और जिसको पूरी दुनिया के बारे में जानकारी हो। लेकिन मंगलवार को केबीसी-12 की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने ऐसा शख्स पहुंचा था जो 9वीं पास यानि 10वीं फेल था। इस युवक का नॉलेज जानकर खुद अमिताभ भी शॉक्ड थे। कंटेस्टेंट ने जिस तरह से सवालों के जवाब दिए उनको जानकर  बिग बी ने खेल हैरान थे। वह कहने लगे कि भैया आपने इतना सारा ज्ञान कहां से हासिल किया है।  

PREV
15
10वीं फेल कारपेंटर ने KBC में 10 सवालों के दिए सही जवाब, अमिताभ बोले-भैया कहां से लाए हो इतना ज्ञान

दरअसल, राजस्थान के रहने वाले रघुनाथ राम कारपेंटर फास्टेस्टे फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब देकर मंगलवार को हॉटसीट पर पहुंचे थे। बता दें कि रघुनाथ राजस्थान में ही लकड़ी का काम करते हैं। जब उनसे बिग बी ने पढ़ाई बंद करने की वजह पूछी तो कहने लगे की सर परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं थी कि मैं आगे की पढ़ाई कर सकूं। पिता जी की मदद करने के लिए बचपन में ही बढ़ई का काम करना शुरू कर दिया था।

25

बता दें कि रघुनाथ राम ने केबीसी में 10 सवालों के 10 जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपए जीते। हालांकि उन्होंने  NIA से जुड़े 11वें सवाल पर  KBC से क्विट कर लिया।

35

बता दें कि  KBC-12 कंटेस्टेंट को सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता शो इतना पसंद है कि वह अपनी पत्नी को भी दयाबेन के नाम से बुलाते हैं। जब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि आप अपनी पत्नी का नाम क्यों नहीं लेते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां कल्चर नहीं है पत्नी का नाम लिया जाए।

45


हालांकि असलियत में रघुनाथ राम की पत्नी का नाम भगु देवी है। जब उसने अमिताभ ने बात की तो वह कहने लगीं कि उनको अपने ससुराल में घूंघट में रहना पड़ता है। क्योंकि वहां सिर ढकने की परंपरा है। उन्होंने में आज केबीसी में बैठी हूं। अगर मेरे ससुरालवालों ने देख लिया तो कहेंगे की देखो बहू कैसे अपना मुंह दिखा रही है। 

55

रघुनाथ से अमिताभ ने पूछा था ये 11वां सावल जिसा वह जवाब नहीं दे पाए।
सवाल: भारत के राष्ट्रीय अनवेषण अभिकरण (NIA) ने किस देश में आतंकवादी हमले की जांच के लिए अपना पहला विदेश मामला दर्ज किया है?

इस सवाल पर रघुनाध अटक गए और उन्होंने शो क्विट कर दिया और 6 लाख 40 हजार रुपए लेकर घर गए। हालांकि इस सवाल का जवाब अमिताभ बच्चन ने बताया- अफगानिस्तान

Recommended Stories