बासवाड़ा(Rajsthan). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के लिए आ रहे हैं। भारत के इतिहास में यही वह स्थल है जहां सबसे बड़ा नरसंहार हुआ था। करीब 110 साल पहले अंग्रेजों ने यहां आदिवासियों पर इस तरह से हमला किया कि घटना में करीब 15 सौ से ज्यादा आदिवासियों की मौत हो गई। अंग्रेजों ने आदिवासियों को गोलियों से इस तरह छलनी किया कि पूरा पहाड़ और नीचे की जमीन तक खून से सन गई थी।