जयपुर. अपने दोस्त की बर्थ-पार्टी के बाद ओला कैब से चित्रकूट एरिया स्थित अपने घर लौट रही 21 साल की मॉडल के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी पहले से ही कैब में बैठा हुआ था। हालांकि लड़की ने बहादुरी दिखाई और जबर्दस्ती किस कर रहे आरोपी की जीभ काट ली। इसके बाद कैब से कूदकर भाग गई। वो सीधे पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार लड़की चित्रकूट इलाके में किराए से रहती है। वो मूलत: आगरा से है। लड़की बीबीए की स्टूडेंट है। साथ ही मॉडलिंग भी करती है। गुरुवार रात करीब 1.12 बजे उसने आश्रम मार्ग स्थित जी-क्लब से ओला कैब बुक कराई थी। यहां वो एक बर्थ-डे पार्टी में आई थी। युवती के मुताबिक, एक आरोपी सचिन पहले से ही ड्राइवर सुरेश की बगल वाली सीट पर बैठा था। ड्राइवर ने उसे बताया कि सचिन उसका दोस्त है। उसे भी चित्रकूट जाना है।
24
लेकिन जब कैब सोडाला के पास पहुंची, तो सचिन ने पिस्तौल दिखाकर उसे डराया और फिर पीछे उसके साथ आकर बैठ गया। वो बेहद डर गई थी। जब आरोपी ने उसे जबर्दस्ती किस करने की कोशिश की, तो उसने हिम्मत दिखाई और उसकी जीभ काटकर कैब से कूद गई। हालांकि आरोपी ने बताया कि पिस्तौल नकली थी। घटना के बाद लड़की का दोस्त बार-बार उसे मोबाइल पर कॉल कर रहता था। चूंकि मोबाइल कैब में छूट गया था, इसलिए जब कॉल अटैंड नहीं हुआ, तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। बाद में चित्रकूट पुलिस ने दोस्त को बताया कि लड़की थाने में है।
34
उधर पुलिस को आशंका थी कि आरोपी की जीभ कटी है, लिहाजा वो किसी हॉस्पिटल जरूर जाएगा। डीसीपी राहुल जैन ने सभी हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया। पुलिस ने एसएमएस हॉस्पिटल से आरोपी सचिन को धर-दबोचा। वहीं पुलिस ने कैब में छूटे मोबाइल पर कॉल किया, तो ड्राइवर ने उठाया। पुलिस ने उसे चुपचाप थाने पहुंचने को कहा।
44
ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि सचिन ने उसे भी पिस्तौल दिखाकर डराया था। सचिन भरतपुर के भुसावर का रहने वाला है। जयपुर में वो जगतपुरा स्थित ब्रज विहार में प्रॉपर्टी एजेंट है। वहीं सुरेश विद्याधर नगर में एक झुग्गी में रहता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।