online क्लास में पेरेंट्स सावधान:पोर्न वीडियो देख 12 साल के बच्चे ने बहन से किया रेप..ऐसे रहें अलर्ट

जयपुर (राजस्थान). कोरोना का सबसे ज्यादा बुरा असर बच्‍चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन ही एक मात्र विकल्प बचा है। मोबाइल पर चल रहीं क्लासेस मददगार भी हैं, वहीं इनमें कई तरह का खतरा भी हैं। राजस्थान से एक ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो माता पिता को बड़ी चिंता पैदा करने वाली है। यहां एक 12 साल के बच्चे ने पोर्न वीडियो देखकर अपनी 6 साल की बहन के साथ रेप कर दिया। इस घटना के बाद लाखों पेरेंट्स के लिए सावधान हो जाना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे इस बच्चे को लगी यह फोर्न फिल्म देखने की लत...

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2021 9:15 AM IST / Updated: Mar 20 2021, 02:47 PM IST
15
online क्लास में पेरेंट्स सावधान:पोर्न वीडियो देख 12 साल के बच्चे ने बहन से किया रेप..ऐसे रहें अलर्ट


 पढ़ाई के बाद अश्लील वीडियो देखने लगा
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला श्रीगंगानगर जिले का है, जहां रायसिंह नगर में रहने वाले बच्चे ने इस घटना को 4 दिन पहले अंजाम दिया है। माता पिता ने बच्चे की पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन खीरदकर उसे दिया था। लेकिन वह पढ़ाई के बाद अश्लील वीडियो देखने लगा। वह ना तो बाहर खेलने जाता और ना ही अपने दोस्तों से बात करता था। जब माता-पिता कुछ कहते तो जवाब देता कि में पढ़ाई कर रहा हूं। 

25

आधी रात को देखता था पोर्न वीडियो
ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान पोर्न वीडियो देखने के बाद उसके दिमाग में निगेटिविटी आती गईं। इतना ही नहीं वह घरवालों के सोने के बाद नींद से जागकर चुपके से देर रात तक अश्लील वीडियो देखा करता था। जिसका परिणाम यह  हुआ है कि उसने इस छोटी से उम्र में अपनी ही बहन से रेप कर दिया।
 

35

ऐसे बना गंदी वीडियो का आदी बना बच्चा
पुलिस ने शुक्रवार को बच्चे को गिरफ्तार कर बाल सुधार केंद्र भेज दिया है। जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी बच्चा 6वीं क्लास में पढ़ता है। वह पिछले एक साल से स्कूल नहीं जा रहा है। पूछताछ में बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई करने के दौरान उसे पोर्न वीडियो की लिंक आई थी। जिसे उसने गलती से क्लिक कर दिया। इसके बाद वह इसे रोज देखने लगा और इस घटना को अंजाम दे दिया।

45


माता-पिता रहे ऐसे सावाधान
पेरेंट्स जो भी मोबाइल बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दें रहे हैं उसमें सारे एप डिलीट कर दें। जूम समेत किसी भी ऐप में जब तक जरूरत न हो तब तक कैमरा ऑन न करें। बच्चा जिस भी डिवाइस में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं उसमें एंटीवायरस जरूर एक्टिव रखें। बच्चों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान माता-पिता उनके साथ रहें।

55

इन ऐप्स की मदद ले सकते हैं पेरेंट्स 
रोज सुबह शाम बच्चों को दिया मोबाइल की हिस्ट्री चेक करें। क्योंकि कई बार बच्चे ऐसी हरकतों के बाद  हिस्ट्री डिलीट भी कर सकते हैं। इसके लिए  कुछ खास ऐप्स की मदद लेकर हिस्ट्री देखें। । Covenant Eyes, Kids Place – Parental Control, Abeona – Parental Control & Device Monitor की सहायता से आप इसमें हेल्प ले सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos